सामुदायिक सहभोज – जोगीपुर
26 जनवरी , 2025 की सुबह , सीता नारी संघ , जोगीपुरा की महिलाएं गणतंत्र दिवस मनाने के लिए इकट्ठी हुईं। उन्होंने सामाजिक एकजुटता का जश्न मनाने और भेदभाव को समाप्त करने के लिए एक सहभोज की योजना भी बनाई थी। उन्होंने पूर्व ग्राम प्रधान आद्या प्रसाद को राष्ट्रीय ध्वज फहराने के लिए आमंत्रित किया था क्योंकि वे दलित थे। महिलाओं ने राष्ट्रगान और कई देशभक्ति गीत गाए। सामुदायिक भोज का आयोजन मंजू के घर पर किया जाना था जो एक दलित थी। यह एक आसान निर्णय नहीं था क्योंकि कई महिलाओं ने महसूस किया था कि सहभोज सफल नहीं होगा यदि एक दलित परिवार के घर पर आयोजित किया जाए। अन्य जातियां वहाँ शामिल होने से मना कर सकती हैं। लेकिन सीता नारी संघ के कुच्छ महिलाओं ने योजना बनाने के बैठक में जोर देकर कहा था कि अगर हम जाति की बाधाओं को तोड़ने के लिए पहल नहीं करेंगे तो गांव में भेदभाव खत्म नहीं होगा और एकजुटता पैदा करना मुश्किल होगा। कुछ समय पहले ग्रामीण पुनर्जन्म संस्थान के कार्यकर्ताओ ने सीता नारी संघ के सदस्यों को सुझाव दिया था कि वे एक सामुदायिक भोज का आयोजन कर सकते हैं और पूरे गांव को आमंत्रित कर सकते हैं। इस सहभो...