आजमगढ़ में स्थित गुरुद्वारा चरण पादुका साहिब
उत्तर प्रदेश के आजमगढ़ जिले के पास रानी की सराय बाजार से करीब 8 किलोमीटर दूर पश्चिम दिशा में निजामाबाद कस्बा में पूर्वांचल का सबसे बड़ा गुरुद्वारा चरण पादुका साहिब है। अतरौलिया से लगभग 2 घंटे दूर स्थित इस गुरुद्वारा का दौरा हमने 22 अप्रैल को किया । तमसा नदी के किनारे दो हिंदू मंदिर के बीच में यह गुरुद्वारा स्थित है तथा इसी से 500 मीटर दूर एक मस्जिद है। इसी स्थान पर रामलीला भी होता है और रामलीला स्थान से ही मुस्लिम भाइयों द्वारा ताजिया भी उठाया जाता है । यह बहुत पुरानी परंपरा से चलता चला आ रहा है। आज भी इसी स्थान पर रामलीला होता है और ताजिया भी उठता है। सर्वप्रथम हम गुरुद्वारा चरण पादुका साहिब में गए और वहाँ के राजू जी से मिले और अपना तथा अपनी संस्था का परिचय दिया। हमने उनसे बताया की हम लोग यहां के गुरुद्वारा और यहां के इतिहास के बारे में जानना चाहते हैं। जिसके बाद राजू जी ने हमे गुरुद्वारा के पवित्र स्थान का दर्शन करवाया। उन्होंने बताया की यह बहुत साल पुराना हो गया था जिसकी वजह से इसकी दीवारें गिरने लगी थी अब इसे फिर से बनवाया जा रहा है जिसका निर्माण कार्य अभी भी चल रहा...