संदेश

मई, 2025 की पोस्ट दिखाई जा रही हैं

आजमगढ़ में स्थित गुरुद्वारा चरण पादुका साहिब

चित्र
  उत्तर प्रदेश के आजमगढ़ जिले के पास रानी की सराय बाजार से करीब 8 किलोमीटर दूर पश्चिम दिशा में निजामाबाद कस्बा में पूर्वांचल का सबसे बड़ा गुरुद्वारा चरण पादुका साहिब है। अतरौलिया से लगभग 2 घंटे दूर स्थित इस गुरुद्वारा का दौरा हमने 22 अप्रैल को किया । तमसा नदी के किनारे दो हिंदू मंदिर के बीच में यह गुरुद्वारा स्थित है तथा इसी से 500 मीटर दूर एक मस्जिद है। इसी स्थान पर रामलीला भी होता है और रामलीला स्थान से ही मुस्लिम भाइयों द्वारा ताजिया भी उठाया जाता है । यह बहुत पुरानी परंपरा से चलता चला आ रहा है। आज भी इसी स्थान पर रामलीला होता है और ताजिया भी उठता है। सर्वप्रथम हम गुरुद्वारा चरण पादुका साहिब में गए और वहाँ के राजू जी से मिले और अपना तथा अपनी संस्था का परिचय दिया। हमने उनसे बताया की हम लोग यहां के गुरुद्वारा और यहां के इतिहास के बारे में जानना चाहते हैं। जिसके बाद राजू जी ने हमे गुरुद्वारा के पवित्र स्थान का दर्शन करवाया।   उन्होंने बताया की यह बहुत साल पुराना हो गया था जिसकी वजह से इसकी दीवारें गिरने लगी थी अब इसे फिर से बनवाया जा रहा है जिसका निर्माण कार्य अभी भी चल रहा...

क्रिकेट मैच के बहाने युवाओं में सामाजिक सौहार्द्य बढ़ी

चित्र
हिन्दू व मुस्लिम समुदाय के युवाओं में भाईचारा (बंधुत्व) की भावना बढ़ाने के लिए और उन में धार्मिक कट्टरता से होने वाले हिंसा और गैरबराबरी पर समझ स्थापित करने के लिए वाराणसी स्थित एशियन ब्रिज इंडिया खेल कूद का माध्यम अपनाती है। पिछले दिनों में उन्होंने उस्मानपुरा मुस्लिम युवा और कांशीराम आवास के हिन्दू युवा ओं के बीच एक क्रिकेट मैच का आयोजन किया था। मैच शुरू होने से पूर्व दोनों समुदाय के युवाओं के साथ सामाजिक और पारिवारिक समस्या पर चर्चा किया गया जैसे बन्धुता, संप्रभुता , धर्म निरपेक्षता, न्याय , साझी विरासत, भारतीय संविधान के मौलिक अधिकारों इत्यादि ।   चर्चा इस पर भी हुई की धर्म के आधार पर हो रही हिंसा और भेदभाव समाप्त हो, सभी धर्म के लोग आपस में पहले जैसे मिल-जुलकर रहे, एक साथ खेले , एक साथ व्यवसाय करें, सभी धर्म के त्यौहार एक साथ मिलकर मनाए ।   जिससे आपसी भाईचारा से हम समाज के विकास में मिल-जुलकर योगदान दे सकते है | इसके बाद दोनों समुदाय के युवाओं के साथ समूह लीडर अरविन्द और रेहान ने अपने नेतृत्व में अपने-अपने टीम तैयार किए । इस मैच सबसे रोचक बात यह था कि दोनों टीम अलग-अ...

पुराने दोस्तों से दुबारा जुड़ना

चित्र
1989 की बात है जब मैं हाईस्कूल पास करके अपने जिले बाँदा से इन्टर में पढाई के लिए चित्रकूट इन्टर कॉलेज कर्वी जनपद चित्रकूट गया था। कॉलेज में पहले ही दिन यासीन सिद्दकी से मुलाकात और परिचय हुआ। इस दौरान पुराने दोस्त विशाल साइमन ने तब अतर्रा, बाँदा में ही एडमिशन ले लिया था। इन्टर की पढाई पूरी करने के बाद हम तीनों लोग आगे की पढाई और फिर काम के चलते एक दूसरे से दूर हो गए थे। मैं भी अपने काम के कारण बाहर चल गया और वे भी अपनी जिंदगी के प्रवाह में जुड़ गए। पढाई के बाद यासीन ने मेरे घर से 15 किमी० दूर अपने कस्बे नरैनी में मेडिकल स्टोर खोल लिया तथा विशाल झाँसी में एक हॉस्पिटल में नौकरी करने लगे तथा परिवार के साथ वहीँ रहने लगा। विशाल से कभी-कभी मुलाकात तो हो जाती और बैठकर बातें भी करते लेकिन यासीन से तो कोई मुलाकात नहीं हो पाई। इस बीच 2021 मैं भी बांदा लौट आया। यासीन के साथ उसके मेडिकल स्टोर में हमकदम की प्रक्रिया में शामिल होने के बाद ,   मुझे एहसास हुआ कि मेरा उनसे पूरी तरह से संपर्क टूट गया है और मै यासीन से संपर्क बहाल करने के लिए बहुत उतावला हुआ है और एक दिन उसके घर नरैनी जाकर मिला। ...

आपसी मुहब्बत की मिसाल है सय्यद नय्यर

चित्र
शहर बनारस की शायद ही कोई ऐसी गली    होगी जहा ऐसी सांझी विरासत की मिसाल न हो। इसी सांझी विरासत की एक मिसाल है सय्यद नय्यर। वाराणसी के चेतगंज थाना क्षेत्र स्थित काली महल पर रहने वाले सय्यद नय्यर एक ऐसी शख्सियत है जिनको देख कर हर नफरत मुहब्बत से अपने सर को झुका लेती है। सय्यद नय्यर पहनावे में सफ़ेद कुर्ता पैजामा पहनना पसंद करते है। सर पर हरा गमछा हमेशा ही रहता है। आँखों पर चश्मा , और चेहरे पर मुहब्बत का तेज। 15 वर्षो से करवाते है दुर्गापूजा काली महल स्थित दुर्गापूजा समिति लिटिल स्टार क्लब के सय्यद नय्यर पिछले 15 वर्षो से कार्यकारी अध्यक्ष है। समिति के अध्यक्ष राजकुमार यादव उर्फ़ राजू यादव है। मगर राजकुमार यादव उर्फ़ राजू यादव सय्यद नय्यर के बिना क्लब का कोई कार्य नही करते है।    विगत 15 वर्षो से अधिक समय से सय्यद नय्यर राजू यादव के साथ जाते है , दुर्गा प्रतिमा पसंद करने में मुख्य भूमिका निभाते है। जिस प्रतिमा को सय्यद नय्यर पसंद करते है , पंडाल में वही प्रतिमा स्थापित होती है। मूर्तियों के बारे में बढ़िया जानकारी रखने वाले सय्यद नय्यर के सम्बन्ध में एक संस्मरण हँसते हुव...