क्रिकेट मैच के बहाने युवाओं में सामाजिक सौहार्द्य बढ़ी
हिन्दू व मुस्लिम समुदाय के युवाओं में भाईचारा (बंधुत्व) की भावना बढ़ाने के लिए और उन में धार्मिक कट्टरता से होने वाले हिंसा और गैरबराबरी पर समझ स्थापित करने के लिए वाराणसी स्थित एशियन ब्रिज इंडिया खेल कूद का माध्यम अपनाती है। पिछले दिनों में उन्होंने उस्मानपुरा मुस्लिम युवा और कांशीराम आवास के हिन्दू युवाओं के बीच एक क्रिकेट मैच का आयोजन किया था।
मैच शुरू होने से पूर्व दोनों समुदाय के युवाओं के साथ सामाजिक और पारिवारिक समस्या पर चर्चा किया गया जैसे बन्धुता, संप्रभुता, धर्म निरपेक्षता, न्याय, साझी विरासत, भारतीय संविधान के मौलिक अधिकारों इत्यादि। चर्चा इस पर भी हुई की धर्म के आधार पर हो रही हिंसा और भेदभाव समाप्त हो, सभी धर्म के लोग आपस में पहले जैसे मिल-जुलकर रहे, एक साथ खेले, एक साथ व्यवसाय करें, सभी धर्म के त्यौहार एक साथ मिलकर मनाए। जिससे आपसी भाईचारा से हम समाज के विकास में मिल-जुलकर योगदान दे सकते है |
इसके बाद दोनों समुदाय के युवाओं के साथ समूह लीडर अरविन्द और रेहान ने अपने नेतृत्व में अपने-अपने टीम तैयार किए। इस मैच सबसे रोचक बात यह था कि दोनों टीम अलग-अलग जगह और समुदाय के थे लेकिन आपस में खिलाडियों को बांटकर इस मैच को खेले ताकि मैच का रोचकता भी बना रहे और किसी भी खिलाड़ी में मन में हिन्दू और मुस्लिम बनाम या क्षेत्रवाद बनाम जैसा सोच स्थापित ना हो सके | मैच का आयोजन दोनों टीमों के सहमती से 6 ओवरों का कराया गया जिसमें एक टीम का नाम उत्तर प्रदेश बैरियर टीम और दूसरी टीम का नाम RCB (रायल चैलेंजर बैंगलोर) टीम थे।
उत्तर प्रदेश बैरियर टीम के कैप्टन ने
टाँस जीतकर सबसे पहले बैटिंग करने का फैसला लिया और उत्तर प्रदेश बैरियर टीम 5
विकेट के नुकसान पर 6 ओवरों में 30 रन ही बना सकी। इसके जवाब में RCB (रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर) टीम ने 2 ओवर 1 बाल में 31 रन बनाकर जीत
हासिल किए RCB (रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर) के तरफ से सचिन
ने 7 गेंद खेलकर 18 रन बनाए, सचिन को एशियन ब्रिज इण्डिया से अफसाना ने पुरस्कार
देकर सम्मानित और उत्साह वर्धन किए |

खिलाड़ियों के अलावा
इस कार्यक्रम में कांशीराम आवास, शिवपुर से लगभग
100 के संख्या में युवा, किशोर, किशोरी और महिला भी शामिल थे । सभी के साथ कार्यक्रम के उद्देश्य को साझा किया गया की समाज
से हिंसा और गैरबराबरी समाप्त होनी चाहिए।
एशियन ब्रिज इंडिया टीम

टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें